क्रिकेटर की शादी और स्टाइल



क्रिकेटर जी की शादी हो रही है l एक और क्रिकेटर जी भी शादी करने की फ़िराक में इश्क के स्लॉग ओवर्स खेल रहे हैं l  चहुँ ओर  मंगल गीत बज रहे हैं l ढोलकें थपक  रही हैं l टप्पे गाये जा रहे हैं l मझीरे छनक रहे हैं l मेहँदी की रस्म हो रही है l सेलिब्रिटी दुल्हे दुल्हन  के विवाह स्थल के  इर्दगिर्द काली पोषाक पहने बाउंसर समूह  मंडरा रहा है  l  मीडिया के रणबांकुरों के हाथ कैमरे के जरिये कुछ  अभूतपूर्व कर गुजरने के लिए कुलबुला रहे हैं l बाउंसरों की मासपेशियां उन्हें रोकने के लिए फड़क रही हैं l स्टूडियो में बैठा एंकर न्यूज़ ब्रेक करने में हो रही देरी के चलते अंगुलियों के नाखून कुतर रहा है l यदि फुटेज  पहुँचने में कुछ और देर हुई तो संभव है कि वह पैर के नाखूनों तक को कतरने के लिए नेलकटर का काम मुहँ के दांतों से ही करने लगे  l
यह बात सही है कि किसी  के लिए भी विवाह करना बड़ी बात होती है l इससे भी बड़ी यह बात होती है जब वह क्रिकेट के जरिये नाम और दाम कमाता हुआ प्रसद्धि के नभ में नामजद होता है l और इससे भी अधिक बहुत बड़ी बात तब घटित होती है जब वह विवाह करता हुआ खुल्लमखुल्ला छुपम -छुपाई का खेल खेलता है l मीडिया से आँख मिचौनी करता है l खुद को दुल्हन सहित कैमरे की निगाह से बचाकर सीसी टीवी कैमरे में दर्ज करवाता है l खेल के मैदान में एक रन बनाने के बाद बैट के सहारे फ़्लाइंग किस दर्शक दीर्घा की ओर उड़ाता है l मजे मजे में टीम को हरवाने के बाद भी अजेय दिग्गज बन जाता है l
क्रिकेट भी अजब खेल है l इसमें भीषण पराजय के बावजूद खिलाड़ी के चेहरे पर ग्लानि की शिकन नहीं आती l रस्सी जलने पर भी ऐंठ बनी रहती है l गर्दन की अकड़ जस की तस रहती है l शर्मनाक पराजय को वे कीमती कपड़े पर गिर गई धूल की तरह झाड कर चेहरे को खुशबूदार टिशु पेपर से साफ़ कर लेते हैं l वे खेल को सिर्फ खेल मानते हैं और उसके नतीजों को दिल में नहीं रखते l
क्रिकेटर हर काम सलीके  से करते हैं l मैदान में वे  कैच पकड़े या छोड़े ,पर  जो करते है ,करते हैं पूरी अदा के साथ l  प्यार का इज़हार और शादी की रस्मअदायगी भी  स्टाइल से करते हैं l  एक की तो शादी पूरे धूमधड़ाके से हो गई l दूसरे को पूरी कवरेज देने के लिए मीडिया कमर कसे तैयार बैठा है l



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट